मुंबई से सटे नायगांव पूर्व के पवित्र धाम कॉम्प्लेक्स में अनघ संकल्प फाउंडेशन एवं जय बजरंग युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप हुआ संपन्न.

Spread the love

महाराष्ट्र ( पालघर ) – मुंबई से सटे पालघर जिले के नायगांव पूर्व स्थित पवित्र धाम कॉम्प्लेक्स में अनघ संकल्प फाउंडेशन व जय बजरंग युवा मित्र मंडल द्वारा हेल्थ क्रूज मेडीप्रोजेक्ट के सानिध्य में रविवार दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को निशुल्क हेल्थ चेकअप मेगा कैंप आयोजित किया गया, इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर बीएमआई मधुमेह ब्लड शुगर आंखों की जांच, चश्मे कोलेस्ट्रॉल एवं मुफ्त डॉक्टरी परामर्श का लाभ स्थानीय बुजुर्ग युवा महिलाएं बच्चों ने लिया इस हेल्थ कैंप में मुफ्त डॉक्टर परामर्श के आधार पर बहुत सारे लोगों ने खून की जांच भी कराई।

अनघ संकल्प फाउंडेशन संस्थापक श्री विष्णु पांडेय जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज तिवारी जी, लीगल सेल से एडवोकेट अतुल पांडेय जी, वसई तालुका पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय जी, पूनम सिंह जी, सिम्पी सिंह जी, नीरज सिंह जी, पत्रकार श्री मिथिलेश मिश्रा जी व अन्य सदस्यों की सहभागिता से यह स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्व सम्पन्न हुआ। जय बजरंग युवा मित्र मंडल से शैलेश शुक्ला, प्रशांत सिंह, कौशल पांडेय जी एवं अन्य सदस्यों की सशक्त सहभागिता से हेल्थ कैंप की तैयारी व व्यवस्था बहुत उत्कृष्ट रूप से सम्पन्न हुई।

हेल्थ क्रूज मेडीप्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री संजय सिंह जी, डायेक्टर श्री उदय तिवारी जी, सर्वज्ञ सिंह जी व अन्य डॉक्टर, नेत्र परीक्षण, खून जांच टीम के सदस्यों ने पूरी तन्मयता से स्वास्थ्य सेवाएं दीं

जय बजरंग युवा मित्र मंडल टीम द्वारा श्री विष्णु पांडेय जी, श्री मनोज तिवारी जी, श्री संजय सिंह जी, श्री उदय तिवारी जी, डॉक्टर सावंत व अन्य सदस्यों का फूल माला व नारियल अर्पित कर भव्य स्वागत किया गया

अनघ संकल्प फाउंडेशन भारत सरकार व नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त समाजसेवी संगठन है जिसका विस्तार देश-विदेश में तेजी के साथ हो रहा है यह संगठन जनता की स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा समृद्धि हेतु जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है, अनघ संकल्प फाउंडेशन को जनता एवं जनप्रतिनिधियों का अपार समर्थन एवं प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है।

स्थानीय जनता ने बढ़चढकर लाइन लगाकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया व अनघ संकल्प फाउंडेशन, जय बजरंग मित्र मंडल, हेल्थक्रूज टीम का सादर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *