महाराष्ट्र ( मुंबई, दादर )
मुंबई के पूर्व उपमहापौर और फ्लोरा फाउंडेशन के ट्रस्टी बाबूभाई भवानजी ने दादर 5 गार्डन पालमकोट होल मे भी योग का आयोजन किया था, भवानजी योग के खास महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि “रहो निरोग करो योग” ! “हम फिट तो भारत फिट ” जीवन को सक्षम बनाने के लिए छोट +बरे सभी को हररोज योग करने का अनुरोध कीया उन्होंने आगे कहा कि शारीरिक योग हमारे शरीर को और आंतरिक योग हमारी आत्मा को स्वस्थता प्रदान करता है इसलिए तन और मन की शुद्धता और स्वस्थता ही योग कहलाता है। योगः कर्मसु कौशलम् अर्थात् कुशलता पूर्वक किया जाने वाला कर्म ही योग है।जो श्रेष्ठ कर्म श्रेष्ठ विधि से करते हुए जीवन के श्रेष्ठत्व की प्राप्ति कराते हुए प्रभु से संयोग का कारण बनते हैं,वही तो योग है.
जिसमें हमारी बुद्धि के साथ-साथ हमारे संपूर्ण शरीर का विकास हो,नैतिकता का विकास हो,हमारी आत्मा का विकास हो और संपूर्ण जीवन का विकास हो सके यही कार्य की कुशलता कहलाती है।श्रेष्ठ कर्मों द्वारा इस जीवन को आनंदमय बनाते हुए नर का नारायण में परिणित हो जाना अथवा जीव का शिव से जुड़ जाना ही वास्तविक अर्थों में योग कहलाता है।बाबूभाई भवानजी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
मुंबई के फ्लोरा फाउंडेशन ”NGO” द्वारा 728 स्ट्रीट चिल्ड्रन के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वरली स्थित नेशनल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में हुआ सम्पन्न.
