महाराष्ट्र ( मुंबई ) परम पूज्य संतों की पावन प्रेरणा से अपने सनातन धर्म को मजबूत करने हेतु तुलसी पूजन दिवस 25 दिसम्बर के निमित्त बाल सनातन ज्ञान प्रतियोगिता का लाइव प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आज बुधवार को भव्य तरह से सफल हुआ। जिसमे हजारों की संख्या में राष्ट्रभक्त महिला पुरूष और बच्चे उपस्थित रहे। नन्हे बच्चों द्वारा भगवद्गीता, तुलसी महिमा सहित भारतीय परम्परा का दर्शन मिला।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में श्री अजय कुमार सिंह (प्रिंसपल पोद्दार स्कूल) श्री रवि वलावटे (भा.ज.पा.नेता) सहित अन्य कई संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहकर शोभा बढाई।
प्रश्नोत्तरी के विजेता ओजस्वी विश्वकर्मा, आकृति यादव, सुंदरम गौण, आयुष कहार सहित 8 बच्चों को 700 से 2100 तक का नकद ट्रांफी व उपहार से अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
आदरणीय अजय कुमार सिंह जी ने कार्यक्रम को हमारे बच्चो के लिए अधिक प्रेरणादाई बताया जिस प्रकार बच्चे अपने वैदिक संस्कार से दूर हो रहे हैं उनको पुन: अपनी मुख्य धारा से जोड़ने मे यह बहुत सुंदर पहल है। श्री भाष्कर प्रजापति, श्रीं चंद्रशेखर साहनी, श्री रवि वलावटे, डा. राम विश्वकर्मा, श्री जगदीश चंद्र वर्मा, उर्मिला श्रीवास्तव, श्रीं जितेन्द्र शर्मा, रवि तडवन व समस्त गजधरबांध रहिवाशी कार्यक्रम में रहे उपस्थित।