योगाचार्य स्वामी भारत भूषण जी ने भारत में पहली बार बनसी के धुन पर लोगों से करवाया योग : बाबुभाई भवानजी

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई , दादर ) – भगवान श्रीराम,भगवान श्रीकृष्ण, भगवान महावीर,भगवान गौतम बुद्ध ,महादेव, हनुमान जी, महर्षी वाल्मिकी जी ने जीवन में योग का महत्त्व बताया था, योग द्वारा ज्ञान और शक्ती प्राप्त किया जाता है यह बात योगाचार्य परम पूज्य स्वामी भारत भूषणजी ने बताई. भारत सरकार के मंत्री और दक्षिण मुंबई मतदार संघ क्षेत्र के लोकसभा के पूर्व सांसद श्री रामदास आठवले जी ने मुंबई के पूर्व उपमहापौर और भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी को योग कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और अपने शायराना अंदाज में कहा कि करो योग रहो निरोग, योग का कोई भी धर्म से संबंध नही है, योग करने से जीवन में अनमोल विचार आते है. मैं भी प्रतिदिन योगा करता हूं. आप लोग भी प्रतिदिन योगा को अपने दिनचर्या में शामिल कर लें.
हम सभी योगाभ्यास करें और पीएम मोदी जी के नेतृत्व मे मजबूत भारत बनाए.इस कार्यक्रम के आयोजक श्री बाबुभाई भवानजी ने सभी का स्वागत किया,और उन्होंने अपने कहा कि हमारी देश की संस्कृति को पूरे विश्व तक पहुंचाने का काम स्वामी विवेकानंद के बाद किसी ने किया है तो वह हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदीजी हैं. पूरी दुनिया 21जून को योगा दिवस के रूप में आज मना रही है और वसुधैव कुटुम्बकम और जियो और जीने दो की भावना को मोदीजी ने चरित्रार्थ किया है.
मोदीजी ने हम सभी देशवासियों को कई बार बता चुके है कि “करो योग रहो निरोग” ,एवम “हम फिट तो भारत फिट “की बात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *