मुंबई ( मीरा रोड) – दिल्ली भाजपा नेता एवं मोदी कैबिनेट के करीबी दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रखर वक्ता का गत दिनों महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मिरा भायंदर शहर के भाईंदर पूर्व में स्तिथ तलाव रोड के एसएम पब्लिक हॉल में राष्ट्रचेतना मंच के आयोजित कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया ! अपने प्रखर विचारो से देशभर में हिंदुत्व की बुलंद आवाज को जन जन तक पहुंचाने में कपिल मिश्रा का हिंदुत्व के प्रति आजीवन समर्पण आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करती है!
कपिल मिश्रा मोदी सरकार में वो नाम है जिसे लगभग देश की अधिकांश जनता जानती है!
कार्यक्रम के दरम्यान अपने विचारो से कपिल मिश्रा ने जनता को हिंदुत्व से जुड़े विषयो पर एकजुट होने का संदेश दिया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएम पब्लिक स्कूल के मालिक श्रीपत मोरे ने करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगो की खूब सराहना की !
इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पांडे, सुशील त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह भाटी, श्रीपद मोरे, हरीश जांगिड, केके शर्मा भारतीय देवसेना ,एवम अन्य कई समर्थको ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया !
दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्र का हुआ मुंबई से सटे भाइंदर में भव्य स्वागत
