महाराष्ट्र ( मुंबई ) महाराष्ट्र सरकार द्वारा ब्रिटिश काल से रखे गए रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है , इस प्रस्ताव के अनुसार,
1.करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग,
2.सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन का नाम डोंगरी रखा जाएगा, जबकि
3.मरीन लाइन्स स्टेशन का नाम बदलकर मुंबादेवी,
4.चर्नी रोड का नया नाम गिरगांव,
5.कॉटन ग्रीन स्टेशन का नया नाम कालाचौकी,
6.डॉकयार्ड रोड स्टेशन का नया नाम मझगांव
7. किंग्स सर्कल का नया नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ.
8. मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नया नाम नाना जगन्नाथ शंकर सेठ स्टेशन होगा.
इन सभी रेलवे स्टेशनों के नए नाम केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी के बाद लागू होंगे.