मुंबई – शेयर बाजार में आज शुरू से ही बिकवाली देखने को मिली,बाजार के खुलने के साथ ही आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट जारी रही सेंसेक्स ( Sensex ) 520 अंको के गिरावट के साथ 59910 पर बंद हुआ ,जबकि निफ्टी फिफ्टी ( nifty 50) में भी 121 अंको की गिरावट के साथ 17706 पर बंद हुआ. बाजार में आज ज्यादा उठापटक न होकर शेयर बाजार में एकतरफा बिकवाली दर्ज हुई , आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों में इंफोसिस , टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ( TCS ) विप्रो ( Wipro ) कोफोर्ग ( Coforge ) एच.सी. एल.टेक्नोलॉजी ( HCL tech ), पर्सीस्टेंट (persistent) , एलटीआई माइंडट्री ( LTI mindtree) जैसी सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनियों के शेयर आज नीचे रहे वहीं बैंकिक स्टॉक जैसे आईसीआईसी आई बैंक एचडीएसएफसी ( HDFC bank) कोटक महिन्द्रा बैंक ( Kotak Bank ) इंडसइंड बैंक ( Indusind bank ) फेडरल बैंक ( federal Bank ) के शेयर के दाम स्थिर रहे .
फॉरेक्स ट्रेडिंग ( forex trading ) …..
फॉरेक्स ट्रेडिंग की बात की जाए तो आज करेंसी मार्केट में अमेरिकन डॉलर ( USD INR ) में थोड़ी हलचल दिख रही है और शेयर बाजार के बड़े ब्रोकर और एक्सिस बैंक की सहयोगी कंपनी एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड ने खरीदने की सलाह दी और इंट्राडे लक्ष्य ( Intraday ) 82.20 बताया ,जबकि दूसरी ओर एक्सिस सिक्योरिटीज ने ग्रेट ब्रिटेन पाउंड ( GBP INR ) की 26 अप्रैल फ्यूचर एक्सपायरी को बेचने की सलाह दी है और लक्ष्य दर ( Target price )101.44 तक का दिया जो लक्ष्य तक पहुंच गया.
कमोडिटीज बाजार… ( Commodities Market) में आज सोना (गोल्ड )फ्यूचर मार्केट में ,60531 रुपए पर ट्रेड कर रहा है,सिल्वर ( चांदी ) फ्यूचर मार्केट में 75943 रुपए पर ट्रेड कर रहा है,जबकि कच्चा तेल ( Crude oil ) फ्यूचर मार्केट में 6736 रुपए और नेचुरल गैस फ्यूचर मार्केट में 178 रुपए तक ट्रेड कर रहा है.
लंबी अवधि के निवेशक इंफोसिस शेयर को 1500 रुपए लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा ग्रुप कंपनी टाइटन को खरीदने की सलाह दी है जिसका शॉर्ट टर्म टारगेट( लक्ष्य)2700 रुपए तक जा सकता है.
( शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा हुआ है ,बाजार में निवेश करने से पहले सभी जानकारियों के साथ ही निवेश करें )