1920 की बेहद डरावनी (हॉरर) मूवी वाली जगह अलर्टन कैस्टल पैलेस पर शूट होगी तेलुगू फिल्म राजमहल

Spread the love

 

मुंबई ( महाराष्ट्र ) विक्रम भट्ट की मूवी 1920 आप सबको याद होगी इस फिल्म के हॉरर दृश्य जहां आज भी दर्शकों के मन में डर पैदा कर देते हैं. वहीं इस फिल्म की लोकेशन दिल को लुभा लेती है इसी लोकेशन पर एक और साइकोलॉजिकल तेलुगू थ्रिलर फिल्म राजमहल शूट होने वाली है जिसके लिए दिसंबर फर्स्ट वीक में इस फिल्म की टीम लोकेशन रेकी के लिए लंदन जा रही है .यह अलर्टन कैस्टल पैलेस ( Allerton Castle palace ) सैकड़ो साल पुराना है, जो ब्रिटिश अंपायर में बनी हुई उत्कृष्ट इमारत में से एक है इस तेलुगू फिल्म में लीड में एक नए चेहरे को मौका दिया जा रहा है,और फिल्म की बाकी कास्टिंग में साउथ के प्रसिद्ध कलाकार लिए गए हैं, यह फिल्म ऋषिक स्टूडियो ( Rishik Studios )  प्रोड्यूस कर रहा है ,जिसको ऋषभ भारद्वाज डायरेक्ट करने वाले हैं ,फिल्म के हॉरर वीएफएक्स के लिए साउथ की एक वीएफएक्स कंपनी के साथ समझौता हुआ है, फिल्म में म्यूजिक सूर्य विश्वकर्मा देने वाले हैं ,जो अपने धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं फिल्म पूरी तरह से यूरोप में शूट होने वाली है लेकिन उसके कुछ दृश्य केरल में शूट होंगे जिसकी लोकेशन रेकी इस सप्ताह पूर्ण हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *