महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवारों के समर्थन में मुंबई के पूर्व डिप्टी मेयर बाबूभाई भवानजी ने शुरू किया धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान.

Spread the love

महाराष्ट्र  ( मुंबई ) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी का महायुति के उम्मीदवारों के समर्थन में धुंआधार प्रचार अभियान शुरू हो गया है। नए नए तरीके से प्रचार अभियान चलाने के लिए प्रसिद्ध भवानजी ने इस बार प्रभावी प्रचार के लिए अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है।

बाबुभाई भवानजी ने मंगलवार को वडाला के भाजपा उम्मीदवार कालीदास कोलंबकर, सायन के कैप्टन सेलवन और माहीम के सदा सरवणकर के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है ।

आपकी बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में बाबुभाई भवानजी का पैर फ्रैक्चर हो गया था लेकिन इसके बावजूद वे पूरी ताकत से महायुति के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए हैं और उनका कहना है कि जिस तरह फौजी देश की सुरक्षा के लिए बिना अपनी जान की परवाह किए बिना लड़ता है उसी तरह मैं भी भाजपा का एक सैनिक हूँ और भारत के विकास के लिए भाजपा को 100 % वोट दिलवाने के लिए मैदान। में दिनरात मेहनत कर रहे हैं।

बाबुभाई भवानजी ने इस बार एक नई तरह की योजना बनाई है इस योजना के अनुसार बिल्डिंग में रहने वाले एक कार्यकर्ता को उसी बिल्डिंग में प्रचार करने और वहां के मतदाताओं को बूथ तक ले जाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। उस कार्यकर्ता को परिचय पत्र भी दिया जाएगा और आगे बिल्डिंग के लोगों की समस्या का समाधान भी उसी कार्यकर्ता की सलाह पर किया जाएगा।

गौरतलब है कि भवानजी ने पार्टी के प्रचार के लिए चित्र गीत भी तैयार किया है। प्रचार अभियान में जब ये गीत बजते हैं तो कार्यकर्ताओं में जोश आ जाता है। ये गीत भाजपा सरकारों की उपलब्धियों पर आधारित हैं।

बता दें कि हाल ही में बाबुभाई भवानजी ने दादर में हॉकरों, पूर्व सैनिकों, व्यापारियों और कच्छ ,राजस्थान के प्रवासियों की अलग अलग सभा बुलाकर उन्हें महायुति के उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में जोर शोर से जुट जाने का आव्हान किया था।

महायुति के माहिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार श्री सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष सदा  सरवणकर ने आज मंगलवार को दादर, प्रभादेवी में रोडशो का शुभारंभ किया,जहां उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता,मुंबई के पूर्व उपमहापोर,और जैन हॉस्पिटल के ट्रस्टी बाबुभाई भवानजी भी मौजूद थे। इस चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क यात्रा में भाजपा,शिवसेना आरपीआई ( आठवले ) पार्टी  के कार्यकर्ता और जनता का भारी समर्थन देखने को मिला है।

चुनाव प्रचार में माहिम विधानसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार सदा सरवणकर ने कहा, “जनता ने मुझे यहां से 3 बार चुना है और इस बार भी जनता बहुत अच्छे वोटों से मुझे चुनेगी। मेरी सारी लाडली बहनें  और लाड़ले भाऊ मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा मेरे साथ सभी धर्म के लोगों का भी जनसमर्थन मिल रहा है क्योंकि मैने सभी लोगों के लिए काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *