महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई के वरिष्ठ भाजपा के हिंदूत्ववादी नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि विपक्षी नेता पहले विपक्ष शासित प्रदेशों में गरीबी और बेरोजगारी खत्म करके दिखाएं उसके बाद इन मुद्दों पर सवाल खड़ा करें। उन्होंने कहा कि जब उनके राज्यों में गरीबी और बेरोजगारी है तब तक उन्हें इन मुद्दों पर बोलने का अधिकार नहीं है।
आज एक बयान में भवानजी ने कहा कि विपक्षी नेता गरीबी से बेरोजगारी के नाम पर जनता को केवल गुमराह करते हैं और देश के विकास में अवरोध उत्पन्न करते हैं।
उन्होंने कहा कि*बंगाल में, केरला में , झारखंड में ,दिल्ली में तमिलनाडु में, पंजाब में , उड़ीसा में , काश्मीर में, तेलंगाना में,हिमाचल में BJP नहीं है, नार्थ ईस्ट के तीन राज्यों में BJP नहीं है कुल मिलाकर 14 राज्यों में BJP की सरकारें नहीं हैं।
क्या इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों के लोगों को रोजगार दे दिया है? उन्होंने कहा कि क्या महँगाई इन राज्यों में कम हुई है !
क्या इन 14 राज्यों में जनता की समस्याओं का समाधान हो गया? क्या किसानों का कर्जा माफ हो गया ! अगर नहीं तो क्या इन राज्यों की समस्याएँ भी भाजपा ही निपटाने का काम करेगी ! उन्होंने कहा कि”14 राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं, फिर भी सभी विपक्षी घबराए हुए हैं और एकजुट होकर जनता को महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर बेवकूफ बना रहे है ” पिछले 70 सालो से ये विपक्षी राज कर रहे थे तब क्या इन्होने बेरोजगारी और महंगाई खत्म कर दी थी !