महाराष्ट्र ( मुंबई ) – इस समय महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चल रहा है और मैं सभी प्रवासी भाइयों से निवेदन करता हूँ कि वे महायुति का समर्थन कर उम्मीदवारों को विजयी बनावे. हमारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आठवले ) महायुति के साथ है और केंद्र में भी हम NDA गठबंधन में हैं. हमारी पार्टी एवं हमारे राष्ट्रीय नेता श्री रामदास जी आठवले ने एवं हमारी टीम ने हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर प्रवासियों के साथ खड़ी रही है, हमारी पार्टी सर्वधर्म को साथ लेकर चलती है एवं सभी के लिए हमेशा खड़ी है,प्रवासियों की समस्याओं एवं लोकल इश्यू के लिए हम सब साथ है. राजस्थान के प्रवासी बड़ी संख्या महाराष्ट्र एवं मुंबई में है, राजस्थान में भी पार्टी का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है एवं उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियोंको समर्थन दिया है. आने वाले समय में पार्टी राजस्थान में भी संगठन को मजबूत करेगी .नितिन शर्मा राजस्थान के प्रभारी , राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य के साथ ही महायुति के प्रवासी संयोजक भी हैं.
सभी प्रवासी दे महायुति का साथ : एडवोकेट नितिन शर्मा
