मुंबई ( महाराष्ट्र ) लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के सिद्धांतो, विचारों पर बनी पार्टी और उनके सिद्धांतो और विचारों को लेकर देश के कोने कोने तक देश के गांव ,गरीब किसान , पिछड़े ,दलित , आदीवासी लोगों के जीवन में , शांति,समृद्धि, सदभावना, विकास लाकर उनका जीवन खुशहाल बनाकर एक मजबूत, समृद्ध, विकसित राष्ट्र का निर्माण करना ही मुख्य उद्देश्य है. जेपी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सहाय जी इस समय ( 16 नवंबर से 17 नवंबर ) दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं और फरवरी महीने में होनेवाली जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे है साथ ही महाराष्ट्र की कार्यकारिणी का विस्तार भी कर रहे है, 16 नवंबर गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सहाय , महाराष्ट्र के अध्यक्ष साहिल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र के कोने कोने से पदाधिकारियों का आना जाना और संपर्क बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है , मुंबई की पहले दिन के बैठक में कई नए पदाधिकारियों का पार्टी के साथ जोड़ने का और उनको पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य दिया गया जिसमें देवेंद्र पांडे , हरिकेश जैसवाल , मिथिलेश मिश्र , विनीत देव कुमार , किरण विश्वकर्मा आदि शामिल हैं.
पंकज सहाय जी ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जेपी जनता दल 50 से 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी का जनाधार देशभर में बढ़ाकर एक अच्छी ,साफ सुथरी, विकासशील , राष्ट्रवादी,ईमानदार सरकार बनाने में अपना योगदान देगी, साथ ही उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिवेश में पॉलिटिकल जस्टिस होने की बात पर भी जोर दिया,उन्होंने बताया मौजूदा समय में देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है जिसे दूर करना और युवाओं को अच्छा रोजगार दिलाना हमारी प्राथमिकता है.