खैरथल शिवानी शर्मा
खैरथल गुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज के जीवन पर आधारित सुपर हिट फीचर फिल्म के अलवर के क्रॉस प्वाइंट मॉल मल्टीप्लेक्स सिनेमा में आयोजित विशेष शो को देखने खैरथल से अलवर पंहुचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देखी फीचर फिल्म।प्रेम प्रकाश आश्रम के सेवादार तुलसीदास भूरानी ने बताया कि अलवर के क्रॉस प्वाइंट मॉल मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में 6 से 8 अक्टूबर तक विशेष रूप से चल रही सदगुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज के जीवन पर आधारित सुपर हिट फीचर फिल्म को देखने के लिए हरसौली रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम से रविवार को प्रातः 7 बजे प्रेम प्रकाश आश्रम के संत हरि प्रेमप्रकाशी एवं संत उमेशलाल प्रेमप्रकाशी के सानिध्य में सिंधी समाज,प्रेम प्रकाश आश्रम के करीबन 215 श्रद्धालु बस द्वारा अलवर के लिए रवाना हुए अलवर के सिनेमाघर में लगी फीचर फिल्म का प्रदर्शन सुबह 9 से 12 बजे किया गया। सभी श्रद्धालु स्वामी टेऊराम महाराज जी के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म देखकर भावुक हो उठे। आश्रम की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान प्रेम प्रेमप्रकाश सेवा मण्डल के सेवादारो तुलसीदास भूरानी, तेजुमल रोघा,बोनी जयवानी,ललित भूरानी,राहुल लालवानी,महेश पोपटानी,विक्की लालवानी,खेमचंद भूरानी, लोकेश भूरानी,मोनू खटवानी, लक्ष्मण भूरानी,इंद्र लालवानी, सुशील वाद्यवानी ने व्यस्थाओं को बनाये रखा।