खैरथल शिवानी शर्मा
खैरथल,: कस्बे के आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में एनसीपीएसएल एवं भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की ओर से रविवार को आयोजित सिंधी भाषा कक्षाओं का आयोजन किया गया। इससे पूर्व भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, प्रदेश साहित्य एवं संस्कृति मंत्री राजकुमार दादवानी, संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा, शिशुपाल रेलवानी, लक्ष्मण भूरानी ने झूलेलाल भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके पश्चात सभी सुपरवाइजरों ने शिक्षा मित्रो से कक्षाओं की जानकारी लेकर सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए।इस दौरान सिंधी शिक्षा मित्रों ने करीबन 265 विद्यार्थियों को सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स, सिंधी डिप्लोमा कोर्स एवं सिंधी एडवांस डिप्लोमा कोर्स की जानकारी देकर सिंधी भाषा का ज्ञान दिया।कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को पार्षद सुमित रोघा,अर्जुनदास बाबानी एवं टीकमदास चन्दनानी की ओर से प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंच संचालन प्रदेश मंत्री राजकुमार दादवानी ने किया। इस दौरान राजा मंगलानी,अजित मंगलानी, दिनेश माखीजा, भगत गिदवानी,दीपेश रामानी सहित मोनिका मदान, एकता केवलानी, निशा बालानी,मानसी कर्मवानी,लाजवंती आदि व्यस्थाओं को बनाये रखा।