बांग्लादेश में गैरमुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बौद्ध भिक्षुक संघ, भाजपा हॉकर्स यूनिट का 10 दिसंबर को प्रदर्शन.

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) – बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी हॉकर्स यूनिट एवम बौद्ध भिक्षुक संघ मुंबई द्वारा 10 दिसंबर को गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन किया जाएगा और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए मुंबई के पूर्व उप महापौर और मुंबई भाजपा हॉकर्स यूनिट के अध्यक्ष बाबूभाई भवानजी ने बताया कि बंगला देश में जैन, बौद्ध, सिख आदिवासी,वनवासी, और दलित समाज के लोगों पर ज़ुल्म हो रहा है, माता बहनों की विशेष जाति के लोगों द्वारा इज्जत लूटी जा रही है, उनके घरों को, दुकानों को और धर्म स्थानों को भी जलाया जा रहा है, उन्हें बेघर किया जा रहा है, इसका विरोध करने के लिए भाजपा हॉकर्स यूनिट और बौद्ध भिक्षु महासंघ मुंबई के अध्यक्ष प. पू. वीरांतना महाथेरा भिक्षुजी के नेतृत्व में गेटवे ऑफ इंडिया , मुंबई पर मंगलवार दिनांक 10 डिसेंबर दोपहर दो बजे से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।इस मोर्चे मे अलग अलग धर्म के धर्मात्मा और साधु संत और आम आदमी उपस्थित होकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और कलेक्टर को विज्ञापन देंगे।

*भवानजी ने आगे बताया कि बंगला देश मे विषेश धर्म के लोग बाकी धर्म के लोगों को काफिर मानते हैं और उनपर अमानुषिक अत्याचार कर रहे हैं। इस ज़ुल्म के खिलाफ़ सभी को एक होने की जरुरत है। उन्होंने फिर एक बार तमाम हिंदू जातियों से एक रहो शेफ रहो की अपील की है।

बाबुभाई भवानजी ने कहा कि भारत भगवान गौतम बुद्ध, महावीर,राम कृष्ण,गुरु नानक के साथ साथ शिवाजी, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाईऔर सुभाष चंद्र बोस जैसे अनेक क्रांति वीरों और वीरांगना की भूमि हैं, हिन्दुओं की तमाम जातियां शान्ति से जीना चाहती है, जिओ और जीने दो के सिद्धांत को मानती है लेकिन अब आने वाले कल के लिए देश, धर्म और स्वबचाव के लिए धर्म शास्त्रों / कम्प्यूटर के साथ साथ शस्त्रों (हथियारो )की भी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी । बांग्लादेश की घटना ने एक बार फिर मुगल शासन, भारत पाकिस्तान बंटवारे और जम्मू कश्मीर की याद ताजा करवा दी और देश के बंटवारे के वक्त डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर /सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा कही गई बातों के महत्व को रेखांकित कर दिया।

बाबुभाई भवानजी ने इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा देश प्रेमियों को शामिल होने का आवाहन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *