महायुति की जीत में प्रवासियों का बड़ा योगदान स्थायित्व को दिया वोट
महायुति की जीत के लिए सभी को बधाई ,सभी ने मिल कर इसे संभव बनाया , प्रवासियों का योगदान भी अहम रहा जिन्होंने सारे महाराष्ट्र में अपने अपने स्थानों महायुति को सहयोग और समर्थन दिया . महायुति की जीत के अंदर श्री रामदास आठवले , श्री एकनाथ शिंदे , श्री अजीत पंवार और बीजेपी के श्री देवेंद्र फडणवीस की रणनीति ने इसे संभव बनाया . महायुति की जीत के पश्चात वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री बाबू भाई भवानजी का एवं महायुति के प्रवासी संयोजक एवं राजस्थान प्रभारी , राष्ट्रीय सदस्य RPI श्री नितीन शर्मा ने सभी का आभार जताया . 26 को शपथ ग्रहण होगा .
आने वाले समय में प्रवासी संयोजन केंद्र की स्थापना भी मुंबई में इनके नेतृत्व में की जाएगी . सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोर भाई भंडारी एवं मीडिया संयोजक श्री राजेश उपाध्याय ने भी सभी को बधाई दी हैं I