खेल को खेल की भावना से खेलें, खेल से होता है शारीरिक विकास और बढ़ता है आपसी भाईचारा- रामनारायण चौधरी

Spread the love

खेल को खेल की भावना से खेलें, खेल से होता है शारीरिक विकास और बढ़ता है आपसी भाईचारा- रामनारायण चौधरी

किशनगढ़बास शिवानी शर्मा
03 अक्टूबर। कस्बे के निकटवर्ती गांव वल्लभग्राम में आयोजित प्रथम हैंडबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर किशनगढ़ बास से कांग्रेस नेता एव उद्योगपति रामनारायण चौधरी नें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास और भाईचारे को बढ़ता है। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए हार और जीत कोई मायनें नहीं रखती हैं । हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य फतेह मोहम्मद ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए जीवन में खेल जरूरी है। प्रथम हैंडबॉल प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति नें सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर वल्लभग्राम सरपंच प्रतिनिधी फारुक खान, जमशेद खान, शमीम, इशु खान, जफर खान, शेरद्दीन, राजेश चौधरी, पीटीआई उदय भान चौधरी, पीटीआई अमजद खान, अमीन खान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *