छत्तीसगढ़ (रायगढ़)- मानव कल्याण सामाजिक संगठन रायगढ़ इकाई द्वारा अघोर गुरुपीठ आश्रम के स्कूल अघोरेश्वर भगवान राम विद्या मन्दिर में हिंदी भाषा सप्ताह में एक महत्वपूर्ण आयोजन प्राचार्य श्री जीतेन्द्र कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्ठित डाक्टर व समाजसेवी डॉ राजेन्द्र अग्रवाल जी थे, जो डॉ राजू अग्रवाल के नाम से अधिक चर्चित हैं और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आई पी शर्मा जी थे,स्कूल में ढाई दो सौ से अधिक बच्चों और उनके शिक्षकों के बीच संस्था की अध्यक्ष शिक्षक व साहित्यकार सुशीला साहू जी के उत्कृष्ट संचालन में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा और वन्दना हुई, फिर अतिथियों का सम्मान,जो दसवीं की छात्रा कु.भवानी गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, कल्पना विश्वकर्मा, रोशनी गुप्ता, रिद्धि मेहर, स्नेह प्रधान, आकृति गुप्ता आदि के द्वारा सम्पन्न हुआ. इसी के साथ उपस्थित साहित्यकारों का विशेष वक्तव्य जिसमें साहित्यकार, समीक्षक श्री रमेश शर्मा जी ने ‘हिन्दी भाषा व साहित्य पर’, कवि विचारक ऋषि वर्मा जी ने ‘हिंदी भाषा व आध्यामिक चिंतन पर’, कहानीकार श्याम नारायण श्रीवास्तव ने ‘हिन्दी भाषा में विदेशी शब्दों की प्रासंगिकता’ पर और लेखक व शिक्षक राकेश नारायण बंजारे जी ने ‘हिन्दी भाषा के विकास हेतु शिक्षा के विविध आयाम’ पर अपने सारगर्भित वक्तव्य दिए. छात्र-छात्राओं से सीधी वार्ता करते हुए बाल साहित्य में विशेष योगदान देने वाले श्याम नारायण श्रीवास्तव जी ने हिन्दी भाषा के व्याकरण पर रोचक बातें की, आसानी से मुहावरे और पर्यायवाची शब्द याद करने के तरीके बताये. जिसकी सबने सराहना की,कार्यक्रम में शिक्षक भोगीलाल गुप्ता ने अपनी रचना प्रस्तुत की, तो साहित्यकार श्रीमती आशा मेहर जी ने हिन्दी के विकास हेतु अपनी कही. इसी के साथ वरिष्ठ चित्रकार मनोज श्रीवास्तव साहित्यकार सुश्री गीता उपाध्याय मंजरी, श्रीमती धनेश्वरी देवांगन, प्रियंका गुप्ता, स्वाति पांड्या, रजनी वैष्णव, लक्ष्मी मिश्रा, श्री पद्म मुख पंडा, भोगीलाल गुप्ता और श्रीमती उषा मेहर, राकेश देवांगन, सी एस वैष्णव, जयान साहू एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक- शिक्षिकाओं में श्री कार्तिकेश्वर पाण्डेय, नंदलाल भण्डारी, हेमसागर सेठ, बोधराम साहू, श्रीमती सुमित्रा प्रधान, सुश्री कामिनी पसायत, जननी बारिक, पूर्णिमा किसान, जननी सेठ, जपी गुप्ता, विशाखा प्रधान जी की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय है. हिंदी भाषा के केंद्र में बच्चों के मध्य हुए प्रश्नोत्तरी पर उन्हें संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें नमन अग्रवाल, सौम्या प्रधान, ओम गुप्ता, यामिनी चौहान, अंकित कुमार, सुमित्रा उरांव, धरती प्रधान, माही चौहान आदि प्रमुख थे तो सभा में उपस्थित सभी बच्चों को चाकलेट वितरित की गई. संगठन की अध्यक्ष साहित्यकार व बच्चों के प्रति समर्पित शिक्षक सुश्री सुशीला साहू जी के इस आयोजन की सभी ने भूरि-भूरि प्रसंशा की,साहू जी ‘शीला बाल साहित्य उद्यान’ के माध्यम से भी बच्चों के लिए विभिन्न आयोजन करती रहती हैं.भव्य और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के समापन और जलपान के पश्चात् रायगढ़ की पूरी टीम ने आश्रम में जाकर श्री अघोरेश्वर महाराज का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया .
हिन्दी दिवस सप्ताह में अघोर गुरुपीठ आश्रम बनौर के स्कूल में ज्ञानवर्धक आयोजन
