भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अपने विशिष्ट सदस्यों को करेगी सम्मानित, 23 सितंबर को छत्तीसगढ़ में होगी इकाई की प्रांतीय बैठक

Spread the love

रायपुर (छत्तीसगढ़ ) –
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की प्रांतीय बैठक प्रदेश की राजधानी रायपुर में आगामी 23 सितंबर को आहूत की गई है जिसमें महासंघ अपने विशिष्ट सदस्यों को अभिनंदन पत्र और मेडल देकर सम्मानित करेगा.
उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद एवं प्रांतीय मुख्य महासचिव सत्येंद्र कुमार सोनी ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि कोरिया के बाद रायपुर में प्रदेश इकाई की यह दूसरी बैठक होगी जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और प्रांतीय सम्मेलन पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
आगामी २३ सितंबर २३ दिन शनिवार को उषा प्राईड बिल्डिंग सेकंड फ्लोर विधानसभा मार्ग मोवा रायपुर छत्तीसगढ़ में रणवीर सिंह आहूजा के सौजन्य से समय सुबह 9.00 से 5.00 बजे तक संपन्न होने वाली बैठक में राष्ट्रीय देश दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किए गए हैं,बैठक में उत्तर भारत के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार एवं पत्रकार मधुकर द्विवेदी मुख्य अतिथि होंगे,जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष महेश प्रसाद करेंगे और संचालन मुख्य महासचिव सत्येंद्र कुमार सैनी करेंगे.इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक डॉ राम कुमार बेहार पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी राजेश बिसेन सहित मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार पधार रहे हैं.इस बैठक में रायपुर , बिलासपुर,रायगढ़,बलरामपुर,कोरिया,एमसीबी,सूरजपुर,जशपुर, सरगुजा,सक्ती एवं रायपुर के आसपास के जनपदों के पत्रकार साथी एवं पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *