उत्तर प्रदेश(प्रयागराज)-
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रयागराज इकाई द्वारा आज जिलाधिकारी प्रयागराज को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला अधिकारी फाइनेंस को सौंपा गया जिसमें प्रदेश के प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश संख्या 721 / 16 अगस्त 23 को वापस लेने की मांग की गई है.जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार समाज का आईना होता है जिसकी स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति पर उपरोक्त आदेश कुठाराघात करने का प्रयास है.उल्लेखनीय है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,डिजिटल अथवा विभिन्न माध्यमों से समाचार प्रकाशित या प्रसारित करता है उसे संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को नकारात्मक की संज्ञा ना देकर कर्मियों को दूर करना चाहिए किंतु ऐसा करने के बजाय जिला अधिकारी एवं मंडल आयुक्त को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी खबरों पर आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाए . यहां यह बताना जरूरी है कि व्यवस्था को आईना दिखाने से आम जनमानस के कार्य प्राथमिकता पर होते हैं इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (10 ) में स्पष्ट प्राविधान है कि पत्रकार ही नहीं आम नागरिक को भी अपनी बात करने का अधिकार है और यदि पत्रकारिता के मापदंड पर ऐसी खबरें पूरी तरह उचित प्रतीत होती हैं तो उसे पर शासन प्रशासन अथवा संबंधित विभाग को संज्ञान लेना चाहिए.सोलह अगस्त को जो आदेश पारित हुआ है उसे पत्रकारिता के अधिकारों का हनन प्रतीत होता है जिसका सभी पत्रकार सामूहिक रूप से विरोध कर रहे हैं.ज्ञापन में महासंघ द्वारा उस आदेश को वापस लिए जाने की मांग की गई है और आग्रह भी किया गया है कि मीडिया जगत को आंदोलन के लिए बाध्य नहीं किया जाए.ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली,महामहिम राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री नई दिल्ली, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं मंडल आयुक्त प्रयागराज को भी प्रेषित करने की व्यवस्था बनाई गई है. ज्ञापन देने वालों में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार पवन,जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव,जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र पांडेय,संयुक्त सचिव लालचंद प्रजापति, संगठन सचिव मुकेश विश्वकर्मा,जिला सचिव रामकिशन निषाद, जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता,तहसील अध्यक्ष हंडिया रजनीश शुक्ला सहित रितेश मिश्र सुशील कुमार अमरजीत आदि दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे.
मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश वापस लेने की मांग, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने सौंपा ज्ञायन.
