विधायक कार्यालय से प्रेषित सम्मानित कांग्रेस जन

Spread the love

खैरथल शिवानी शर्मा
आवश्यक सूचना विधायक कार्यालय से प्रेषित सम्मानित कांग्रेसजन,
सादर सूचनार्थ :

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी* और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री राहुल गांधी जी* के 23 सितंबर 2023 को शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के *शिलान्यास कार्यक्रम एवं जनसभा* के लिये विधायक दीपचंद खेरिया की ओर से किशनगढ़ बाग विधानसभा के वाहनों की मोनिटरिंग के लिये 2 चैक पोस्टों पर निम्न पदाधिकरियों को जिम्मेदारी दी गई है,सभी पदाधिकारी प्रातः 8 बजे दोनों चैक पोस्ट पर पहुँच कर सभी गाडियों की एन्ट्री, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।
*◆ चंदवा जी चैक पोस्ट*
सुनील कान्त गोल्डी, सरपंच संजीव कुमार, राहुल खैरिया,करण, रोहित, सन्दीप, साहिल
*◆ मातोर टोल नाका चैक पोस्ट*
हिम्मत पहाड़िया, चमनलाल, देवा बसवाल
जहाँ पर खाने के पैकेट व गाड़ियों के स्टिकर आप प्राप्त कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें। सुनील कान्त गोल्डी 9610774500, नवीन खैरिया 7737147219, संदीप पाटिल ब्लॉक अध्यक्ष 9214314401

*भवदीय*
**
निजी सहायक विधायक किशनगढ़ बास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *