खैरथल वासियों को मिलेगा राजेश्वरी योजना का लाभ , निम्स मेडिकल कॉलेज ने स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी “गुरुजी” की 24वीं पुण्यतिथि पर की घोषणा

Spread the love

खैरथल ब्यूरो/शिवानी शर्मा

राजस्थान (खैरथल)- खैरथल के मातौर रोड़ स्थित महावर भवन में शिक्षाविद स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी “गुरुजी” की 24वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटों और परिवार द्वारा जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में खैरथल वासियों के लिए निम्स समूह की ओर से ऐतिहासिक घोषणा की गई है ।

कार्यक्रम में डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह के प्रतिनिधी के रूप में आए निम्स अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी विष्णु कुमावत ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया की निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन प्रो. डॉ. बलवीर सिंह तोमर एवं डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही राजेश्वरी जच्चा बच्चा योजना का लाभ शिक्षाविद स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी “गुरुजी” की 24वीं पुण्यतिथी से खैरथल वासियों को भी देने का निर्णय लिया गया है । कुमावत ने बताया कि इस योजना के तहत अब खैरथल नगरपरिषद क्षेत्र की कोई भी महिला अगर निम्स हॉस्पिटल जयपुर में प्रसव कराती है तो उसकी नॉर्मल डिलीवरी और सिजेरियन डिलीवरी जो भी होगी वो बिल्कुल फ्री होगी , साथ ही पोषाहार के रूप में 11 हजार रुपए का चेक भी महिला को निम्स समूह द्वारा दिया जाएगा । इसके साथ ही निम्स अस्पताल में जन्मी बच्ची को निम्स समूह के शैक्षणिक संस्थानों में कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी ।

इसके अलावा शिविर में आए नेत्र रोग के मरीजों के लिए निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निम्स अस्पताल के द्वारा किए जाएंगे , जिसके लिए शीघ्र तारीख तय करके निम्स समूह आने जाने के लिए गाड़ी भेजेगा । शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 365 मरीज को फ्री परामर्श दिया गया व 45 मरीजों को इलाज के लिए निम्स रैफर किया गया है । इस अवसर पर निम्स समूह की ओर से दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया । शिविर में ईसीजी , बीपी और शुगर की निशुल्क जांच भी की गई ।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए भारत में दक्षिणी अमेरिकी देश सूरीनाम के राजदूत महामहिम अरूण कोमार हार्डियन और जिला खैरथल तिजारा के जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी “गुरुजी” के फोटो के समक्ष उनके परिजनों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया ।

शिविर में पूरा समय मौजूद रहे भारत में दक्षिणी अमेरिकी देश सूरीनाम के राजदूत महामहिम अरूण कोमार हार्डियन ने कहा कि उन्होंने देखा कि भारत में लोग अपने पूर्वजों को कितना सम्मान देते हैं कि उनको सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए जनसेवा का कार्य कर रहे हैं । शिविर के मुख्य अतिथि सूरीनाम देश के राजदूत महामहिम अरूण कोमार हार्डियन ने अपनी पत्नी सविता के साथ पूरे शिविर का अवलोकन किया और बीपी , शुगर की जांच कराने के साथ ही निम्स के डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श भी लिया ।
जिला खैरथल तिजारा के जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने इस अवसर पर कहा कि जनसेवा का कार्य करना ही सच्ची मानवता है और सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
राजस्थान सरकार के किसान आयोग के उपाध्यक्ष किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया ने इस अवसर पर कहा कि निम्स और शर्मा परिवार ने नेक कार्य किया है जिससे पूरे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा , खैरथल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक डाटा , पीसीसी सदस्य बलराम यादव , विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल रोघा , युवा नेता विष्णु चावड़ा , कांग्रेस के अलवर जिला प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता , अंकित सैनी कुशालगढ़ , पंजाबी सभा के अध्यक्ष कपिल शर्मा , मोहित लालवानी , फोटोग्राफर संघ के अलवर जिलाध्यक्ष सुनील रामेजा , भूपेंद्र नरूका , बबलू मेहता , जागृति रामेजा , सोनू लोढ़ा और जसवंत सैनी सहित अनेकों लोगों ने स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी “गुरुजी” के फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

शिविर में निम्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जयपुर से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतेश मेहता , महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेया , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा कवि , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. उमेमा खान , फिजिशियन डॉ. आदित्य और नाक , कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन ने अपनी सेवाएं दी ।

इस अवसर पर शिविर आयोजक स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी “गुरुजी” के परिजनों पदमेश शर्मा , मोहन शर्मा , डॉ. विमला गौड़ , अशोक शर्मा , भारत शर्मा , मीना शर्मा , संजीव शर्मा , अरुणा शर्मा , टिल्लू शर्मा , राधा शर्मा , निशांत शर्मा , डॉ. श्रुति शर्मा , प्रशांत शर्मा , ज्योति शर्मा , गोलू शर्मा , आदित्य शर्मा , मयंक शर्मा , चिरायु शर्मा , मिहिर शर्मा , नील शर्मा और कनिष्का शर्मा ने सभी डॉक्टरों और अतिथियों का सम्मान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *