दिल्ली – हिंदी दिवस के दिन 27 पार्टियों की INDIA गठबंधन ने 14 नैशनल न्यूज़ चैनल के पत्रकारों का किया बहिष्कार इस सूची में रिपब्लिक भारत के मालिक एंकर, पत्रकार अर्नब गोस्वामी, टाइम्स नाऊ नवभारत के सुशांत सिन्हा ,News 18 के एंकर अमीश देवगन ,आज तक न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी ,भारत 24 की एंकर रुबिका लियाकत , अमन चोपड़ा इत्यादि शामिल है , इतना ही नहीं ऐसे टीवी चैनल के पत्रकारों के शो में न तो INDIA गठबंधन के नेता जायेंगे न ही पार्टी के प्रवक्ता टीवी डिबेट शो में शिरकत करेंगे.
देश के कई बड़े नेशनल चैनल के टीवी पत्रकारों का INDIA गठबंधन ने किया बहिष्कार
