दिल्ली -दिल्ली में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को करीब 12 बजे आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद तत्काल आग को बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग के बाद कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग से स्टूडेंट रस्सियों के सहारे उतरते दिखे। राहत की बात ये है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आग एक बिजली के मीटर में लगी थी, जो ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से रस्सी के सहारे उतरने लगे, जिस कारण 4 स्टूडेंट घायल हो गए है. दरअसल, रस्सी के सहारे उतरने के प्रयास में कई छात्रों के हाथों से रस्सी छूट गई और वे जमीन पर गिर गए.
फिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बिल्डिंग में फंसे सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।