आर्थिक बदलाव और गरीबों के लिए MSME PCI करेगी कार्य : दयानन्द कुमार

Spread the love

दिल्ली –  दिल्ली में MSME PCI के चेयरमैन पद को स्वीकार कर कार्यालय उद्घाटन समारोह में नवमनोनित चेयरमैन दया कुमार ने आर्थिक विकास के क्षेत्र में MSME की उपयोगिता को समझाया . MSME प्रारंभिक स्तर में दयानन्द कुमार के नेतृत्व में सर्वप्रथम दिल्ली को अपने हाथ में पायलट में लेगी .इस अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन विजयकुमार , नितिन शर्मा, रवि कुमार ,CEO संध्या चौधरी ,मेहंदी रिसर्च एंड सोशल ऑर्गनाइजेशन के सचिव आज़ाद के. एवं सभी राज्यों के राज्य निदेशक , कई MSME के उद्यमी , एवं कार्य करने वाले लोग मौजूद थे .

इस अवसर पर चेयरमैन दयानंद कुमार ने बताया कि भारत में MSME PCI (हमारा संकल्प आपका साथ रोजगार हो हर घर – हर हाथ) का मुख्य लक्ष्य सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगो को प्रोत्साहन कर ज़्यादा से ज्यादा बढ़ाना है। इसके अंतर्गत MSME के मुख्य दिशा निर्देशों के अंतर्गत कुटीर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग़ की जानकारी प्रदान करना, भारत सरकार की मेक इन इंडिया योजना का प्रचार प्रसार करना एमएसएमई योजनाओ अंतर्गत ऋण के बारे में जानकारी प्रदान करना उत्पादन कर्ता से ही उत्पाद खरीदना और निर्यात को बढ़ावा देना देश में आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में लघु क्योंकि स्थापना करना ताकि ग्रामर प्लान को रुपा जा सके यदि किसी परिवार में छह देती है और केवल एक वक्त इसलिए रोजगार है तो वैसे शौच लोग रोजगार के लिए सहमत हैं तो 5 लोगों की लिए रोजगार सुनिश्चित करना प्रतेक जिला एवं लोक स्तर पर MSMEPCI की स्थापना करना ताकि लोगों के समस्या आसानी से दूर किया जा सके, हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मेक इन इंडिया लोकल फोर वोकल के सपनों के अंतर्गत आयात को कम करने को निर्यात को बढ़ाने की दिशा में कार्य करना और हमारे अपने मुख्य उद्देशय को प्राप्त करने के बाद अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए अपने उद्देश्यों का विस्तार करना
किसानों को कृषि क्षेत्र में सहायता के लिए, पर्यावरण बचाने के उद्देश के लिए, “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” (एक कदम स्वच्छता की ओर) बनाने के लिए एवं “Pan India” (समस्त भारत) के आधार पर धीरे धीरे अपने उद्देश्यों का विस्तार करना कार्य करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *