मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में फिर भड़की हिंसा गोलीबारी में 9 लोगों की गई जान कई हुए घायल

Spread the love

मणिपुर – मणिपुर में एक बार फिर शांति की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है.कुछ दिनों से लगातार हिंसा प्रभावित मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के खमेनलोक इलाके में हुई ताजा हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई है.वहीं इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ( ANI)द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार,उग्रवादियों की ओर से मंगलवार (13 जून) को अचानक की गई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं , सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी में बताया गया कि शरारती तत्वों ने खमेनलोक गांव को चारों ओर से घेर लिया और कई घरों में भी आग लगा दी. तामेंगलोंग जिले के गोबाजंग में भी कई लोगों के घायल होने की खबर प्राप्त हुई है.

मणिपुर के इंफाल ईस्ट के पुलिस आयुक्त शिवकांत सिंह ने बताया कि खमेनलोक इलाके में भड़की ताजा हिंसा में 9 लोगों की मौत हुई है जिसमें एक महिला भी शामिल है वहीं 10 लोग घायल हुए हैं घायलों को इंफाल के नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है,और मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंसा में मरनेवाले लोगों में से कई के शरीर पर चोट के निशान और गोलियों के जख्म पाए गए हैं. मणिपुर में हुई ताजा हिंसा राज्य में केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए शांति के प्रयासों को एक बड़ा झटका लगा है. एक महीने से ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त मणिपुर में लगातार शांति की कोशिशें की जा रही हैं. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर झड़प हो गई थी.ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही कर्फ्यू में ढील दी गई थी. खमेनलोक इलाके में बीते कुछ दिनों से लगातार तनाव बना हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *