दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी संयोजक ( AAP ) अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 2 नवंबर को बुलाया गया जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ED डायरेक्टर को पत्र लिखकर पूछा की मुझे किस संदर्भ में पूछताछ के लिया बुलाया गया है ,क्या मुझे विटनेश ( गवाह ) के रूप में बुलाया जा रहा है या फिर एक्यूज़्ड ( दोषी ) के रूप में बुलाया जा रहा है ,इतना ही नहीं उन्होंने ED के समन को राजनीति से प्रेरित बताया , उन्होंने ED को लिखे पत्र में समन के संदर्भ में सवाल खड़े किए और पूछा इस समन में ”ना ही बुलाने की वजह लिखा गया है ना ही यह समन ये तक नहीं बता रहा की मुझे चीफ मिस्निटर के ओहदे से बुलाया,या आप के संयोजक के तौर पर या फिर एक आम इंसान की तरह’