महाराष्ट्र – पालघर ( बोईसर ) – हिंदू जनजागृति संस्था द्वारा बोईसर पूर्व के डांड़ीपाड़ा मे भव्य महिला सम्मेलन और हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया. इस अवसर पर हिंदू जनजागृति संस्था की राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तुलसी राजेंद्र छीपा ने उपस्थित महिलाओ को सामाजिक, पारिवारिक संबधित
जिम्मेदारियों से अवगत कराया, वहीं मुख्य अतिथि डॉक्टर शीतल शिंदे ने महिलाओ को स्वास्थ्य संबधित विस्तृत जानकारी दी, साथ ही वहां पर मुख्य अतिथि के रूप में आए बैंक मैनेजर नूपुर जाधव ने महिलाओ को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और सतर्क रहने के बारे मे जानकारी दी, साथ ही कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप मे अलका धोड़ी उपस्थित रही.
हिंदू जनजागृति संस्था पालघर जिला महिला प्रखंड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजक जिलाध्यक्ष फाल्गुनी पिंपले सहित अपर्णा सिंग,आशा चौधरी,सुचिस्मिता भोई,पिंकी सिंग,चारू गुजर,टिना गुप्ता,नितू शाही और सुनीता दुबे उपस्थित रही.