महाराष्ट्र ( मुंबई ) – अयोध्या में 500 वर्षो के संघर्ष, बलिदान के बाद 22जनवरी 2024 की वो ऐतिहासिक क्षण पूरी दुनियां ने देखा जब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ इस क्षण को पूरी दुनियां में हर्षोल्लास से मनाया गया. जगह जगह भगवान श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली गई , मंदिरों को भगवा ध्वज से सजाया गया , पूजा अर्चना हुई , जगह जगह रामायण का पाठ हुआ और समस्त देशवासियों ने एक बार फिर दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया.
इसी तरह से इस बार श्रीराम सेवा समिति के द्वारा भव्य,दिव्य व संगीतमय राम कथा का आयोजन मुंबई से सटे नालासोपारा पूर्व में किया जा रहा है. इस कथा के कथाकार अयोध्या के पण्डित बालकृष्ण दास जी महाराज के मुखार बिंद से श्रवण करने का अवसर सभी सनातनी भाइयों, बहनों, माताओं एवं रामभक्तों को मिलेगा. श्रीराम सेवा समिति के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने आस पास के रहिवासियों को इस अवसर पर भगवान श्रीराम के कार्य में गिलहरी की भांति योगदान देने और पूरा सहयोग करने का आग्रह किया है. सतियुग में जिस तरह से प्रभु श्रीराम की मदत बंदर, भालू , गिलहरी ,और गिद्धों ने की थी उसी तरह से इस युग में भी हम सभी सनातनियों को भी करना है. संस्था के संस्थापक प्रमोद पाठक, अध्यक्ष विपिन सिंह , , सचिव रितिन सिंह , कोषाध्यक्ष नरेश बोहरा आदि श्रीराम कथा के लिए अथक परिश्रम कर रहें है और सभी से तन मन धन से सहयोग का आग्रह कर रहे हैं साथ ही सभी हिंदू समाज से श्रीराम कथा जो की इस महीने 29 मार्च 2024 से शुरू होगी और 6 अप्रैल 2024 को इस समापन होगा इसमें आकर कथा का लाभ ले और जीवन को सुखमय बनाए.