पंजाब – शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में हुआ निधन,लंबे समय से उनको सांस वो सांस लेने की तकलीफ से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्हें 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक दिन पहले अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया था कि वे ICU में थे. प्रकाश सिंह बादल पंजाब के दिग्गज नेताओं में से एक थे, उन्होने रिकॉर्ड 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे. गैस्ट्राइटिस और सांस लेने में परेशानी के कारण प्रकाश सिंह बादल को पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार प्रकाश सिंह बादल का शव 26 अप्रैल की सुबह मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल से बठिंडा के बादल गांव लाया जाएगा. मोहाली से लेकर बठिंडा तक बादल की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का हुआ निधन.
