होटल वीरा रेजिडेंसी के मालिक की अपहरण और शूटिंग के मामले को 13 घंटे में किया हल.

Spread the love

मुंबई – मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन की हद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अंधेरी कुर्ला रोड स्थित होटल वीरा रेजिडेंसी के मालिक अनूप शेट्टी पर फायरिंग की घटना सामने आई है। फिल्मी स्टाइल में 4 राउंड एयरगन से शूटिंग के बाद भी शूटरों ने घायल होटल मालिक को उनके ही इनोवा कार में अपहरण कर लिया।

यह अपहरण की घटना 24 अप्रैल 3.30 मिनट के लगभग की है। शूटिंग और अपहरण की सारी वारदात CCTV में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद MIDC पुलिस ने CCTV और तांत्रिक विश्लेषण की मदद से आरोपीयो की तलाश सुरु कर दी। MIDC पुलिस को सूचना मिली होटल वीरा रेजिडेंसी के मालिक अनूप शेट्टी के अपहरण पर 50 लाख की फिरौती मांगी गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में MIDC पुलिस ने 12 टीम बनाकर मुंबई, नवी मुंबई पालघर में सूत्रों की मदद से जांच सुरु की। पुलिस सूचना मिली कि फिरौती की 50 लाख रकम लेने के लिए 2 आरोपी मुम्ब्रा रेती बंदर आने वाले हैं। पुलिस ने मुम्ब्रा रेती बंदर से 2 लोगो को गिरफ्तार किया और रात 3 बजे शाहपुर से विक्टिम और 2 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। इस अपहरण में शामिल में 3 आरोपीयो को के कड़वली थाणा से गिरफ्तार किया गया।

मुख्य आरोपी स्वप्निल अवकिरकर होटल में मैनेजर का काम करता था। होटल चलाने और पैसों को लेकर मालिक और मैनेजर का वाद विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपहरण और खंडनी का प्लान बनाया।

अपहरण के दौरान कोई बीच मे ना आये इसके लिए आरोपी ने एयरगन से 4 राउंड हवाई फायरिंग भी की और होटल मालिक को उनकी ही इनोवा कार में अपहरण कर लिया। अपहरण और शटिंग की वारदात के महज 13 घंटो में ही MIDC पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी स्वप्निल अवकिरकर (22), वैभव जानकर (21), विजय अवकिरकर (28), चंद्रकांत अवकिरकर, (30) सागर गांगुडे (26), मनोज लोखंडे (25) और गुरुनाथ वाघे (18) को गिरफ्तार किया गया। जो सभी शाहपुर नाशिक के रहने वाले हैं। जिसमे स्वप्निल, विजय, वैभव और चंद्रकांत सगे भाई और रिश्तेदार है।

इस अपहरण और शूटिंग की वारदात में इस्तेमाल 2 एयरगन, 2 रामपुरी चाकू, 8 मोबाइल, 1बाइक, इनोवा और 40 हजार नगद बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *