*डी.पी.एस.जी इंटरनेशनल विद्यालय के कला व सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन*
गाजिया बाद शिवानी शर्मा
गाजियाबाद डासना स्थित डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में कला व सांस्कृतिक केंद्र *{कला प्रबोधिनी}* नाम के केंद्र का उद्घाटन में सम्मिलित होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। अपने शैक्षणिक परिणामों के लिए प्रसिद्ध दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद इंटरनेशनल ने आज अपने परिसर में एक कला और सांस्कृतिक केंद्र उद्घाटन किया। ‘कला प्रबोधिनी’ नाम के केंद्र में कला, शिल्प, रंगमंच और नृत्य की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। जो युवाओं की प्रतिभा को निखारने का वादा करती हैं। इस शुभारंभ पर एडीएम सिटी श्री गंभीर सिंह, समाजसेवी हरित पुरुष श्री विजयपाल बघेल, प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं लोकप्रिय तुलसीपुरुष श्री डॉ.राजीव त्यागी ‘राज’ ,प्राचार्य श्री संजय तिवारी, प्रवीण चित्रकार व शिल्पकार अभिभावक प्रमुख श्रीमती चेतना तिवारी तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। व विद्यालय की नई इमारत कला प्रबोधिनी का उद्घाटन किया।
डी.पी.एस.जी इंटरनेशनल विद्यालय के कला व सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन*
