महाराष्ट्र ( ठाणे ) -अन्तर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु पांडे के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज तिवारी जी के नेतृत्व में आज रानी पांडे जी को थाणे जिला महिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और भी कई पदाधिकारीयों की नियुक्ति की गई , इस कार्यक्रम में पूनम सिंह , रिंकी तिवारी , सीमा , सुषमा प्रिया, चिंता रावत , दीपा पटवा , सुषमा त्रिपाठी, प्रिया कुमारी आदि उपस्थित रही , अन्तर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ सनातनी हिंदुओं को एकजुट करके धार्मिक कार्यों को करते हुए सभी हिंदू समाज के लोगों के समुचित विकास , समृद्धि , के ऊपर निरंतर कार्य करता है. रानी पांडे जी को थाणे जिला महिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और भी कई पदाधिकारीयों की नियुक्ति की गई , इस कार्यक्रम में पूनम सिंह , रिंकी तिवारी , सीमा, सुषमा प्रिया, चिंता रावत , दीपा पटवा , सुषमा त्रिपाठी, प्रिया कुमारी संतोष तिवारी,कपिल पांडे आदि उपस्थित रहे , अन्तर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ सनातनी हिंदुओं को एकजुट करके धार्मिक कार्यों को करते हुए सभी हिंदू समाज के लोगों के समुचित विकास के लिए निरंतर कार्य करता है।
अंतर्राष्ट्रीय सनातन महासंघ द्वारा समाजसेवी रानी पांडे को ठाणे जिला अध्यक्ष की सौंपी गई जिम्मेदारी.
