प्रकाशन की समयबद्धता और रचनात्मक गुणवत्ता बढ़ाने का संकल्प लेकर साहित्यांजलि प्रभा की बैठक सम्पन्न.

Spread the love

उत्तर प्रदेश (प्रयागराज)
मौलिक विचारों व साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के चार दशक पूरा होने पर एक आवश्यक बैठक डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु की अध्यक्षता में सिविल लाइन कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें साहित्यांजलि प्रभा के नियमित समय पर प्रकाशित करने और सामग्री की गुणवत्ता में बृद्धि करने का संकल्प लिया गया।
बैठक का सफल संचालन करते हुए डॉ राम लखन चौरसिया वागीश ने नये सम्पादक मण्डल के गठन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। पत्रिका के आर्थिक संसाधन विकास के लिए अधिकाधिक सदस्य बनाने के साथ साथ विज्ञापन एकत्रीकरण पर भी बल दिया गया। पत्रिका की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार व सम्मान योजना बनाने , जनोपयोगी सामग्री संचयन और बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रधान सम्पादक को अधिकृत किया गया तथा आगामी अंक से कलेवर और साजसज्जा में भी परिवर्तन का निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय , डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु , डॉ राम लखन चौरसिया वागीश , डॉ रवींद्र कुशवाहा , डॉ राम सुख यादव , शंभुनाथ श्रीवास्तव , केशव प्रकाश सक्सेना, हरीश वर्मा , राम कुमार कुशवाहा, शिव प्रताप श्रीवास्तव आदि
ने अपने विचार रखे। आगामी बैठक सत्ताइस जुलाई को रखने का निर्णय लिया गया। आभार पत्रिका के सम्पादक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *