पालघर ( नायगांव )
पवित्र धाम सोसाइटी के फेज 1 के प्रांगण में स्थित शिव जी के मंदिर के परिसर में दीपावली के दिन भव्य दीपोत्सव का आयोजन जय बजरंग युवा मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पवित्र धाम सोसाइटी के रहीवासियों द्वारा अथक परिश्रम किया गया जिसके फलस्वरूप दीपावली के इस पावन अवसर पर भव्य दीपोत्सव का त्यौहार अपनों के बीच ,अपने परिवार , मित्र , पड़ोसियों के साथ मनाना संभव हो सका ।
सनातन हिंदू धर्म में दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है और इस त्यौहार का इंतजार पूरे साल भर लोग बड़े ही बेसब्री से करते है।
इस दीपोत्सव के त्यौहार को मनाने में सभी रहीवासियो का भी सहयोग रहा, पवित्र धाम सोसाइटी फेज 1 के मेंबर्स हर त्यौहार को सभी एक साथ मिलकर , भाईचारा,आपसी स्नेह से मनाते है यह कारण है पवित्र धाम सिर्फ नाम नहीं सच्चाई में पवित्र दिखाई देता है और बाकी त्यौहारों की तरह दीपोत्सव को भी यादगार बनाया।