बहुजन विकास आघाड़ी विधायक क्षितिज ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई से सटे नायगांव पूर्व के पवित्र धाम सोसाइटी में शुरू हुई बस सेवा.

Spread the love


पालघर ( नायगांव) – मुंबई से सटे पालघर जिला के नायगांव पूर्व के पवित्र धाम सोसाइटी में शुरू हुई बस सेवा ,बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर बस सेवा को आज हरी झंडी दे दी गई , इस बस सेवा को शुरू करवाने में अथक परिश्रम किया गया जिसमें टिवरी ग्राम के सरपंच रवि ठक्कर, उपसरपंच नूतन भोईर साथ ही बहुजन विकास आघाड़ी के नायगांव अध्यक्ष चेतन घरात,धीरेन कुलकर्णी, बहुजन विकास आघाड़ी से सभापति कन्हैया बेटा भाईर साथ ही ल वसई विरार के लोकनेता विधायक हितेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन,सहयोग से इस बस सेवा को शुरू किया गया.

पवित्र धाम सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन प्रशांत सिंह और उनकी टीम के अथक प्रयासों से और पवित्र धाम सोसाइटी के फेज2 के सेक्रेटरी पंकज दुबे चेयरमैन उद्योग पाटिल ट्रेजरर सुरेश गांवकर साथ ही फेस 3 के सेक्रेटरी भूषण जी,
चेयरमैन बिराजदार ,ट्रेजरर ( कोषाध्यक्ष )आशीष गौड़ , कौशल पांडे के साथ साथ पवित्र धाम सोसाइटी के वरिष्ठ सम्मानित बुजुर्ग शेवंतीलाल साहू,हरीभाई,त्रिलोकीनाथ पाठक जी के साथ ही सोसाइटी की महिलाओं का भी सराहनीय योगदान रहा जिनमें नीतू सिंह पूनम सिंह, प्रिया सिंह, रंजना झा, गीता मोदी ,मीना विश्वकर्मा, चंद्रिका जी , शर्मिला वर्मा ,और ऐसे कई महिलाओं, बुजुर्गो बच्चों ने इस बस उद्घाटन समारोह के मौके पर शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *