महाराष्ट्र ( मुंबई) मुंबई के दादर स्टेशन(CR) प्लेटफॉम पर खाने पीने का स्टॉल बंद करने से वहां की स्टेशन पर यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले हजारों मुंबईकर को इस भीषण गर्मी में पानी की होनेवाली तकलीफ से निजात दिलाने के लिए
मुंबई भाजपा हॉकर्स यूनिट के द्वारा आज पीने के पानी के बोटल बाटी गई.भाजपा हॉकर्स यूनिट के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमहापौर बाबुभाई भवानजी और यूनिट के उपाध्यक्ष प्रदीप पानसंडे ने इस कार्य का आयोजन किया, जिसमे जितेन्द्र सालुखे,रविशंकर मोरे, रजनीताई साऊ,सुनीता ताईकुडेकर,जीतेंद्र गुप्ता,जीतेंद्र कामले, निकेश कदम, सुरेश धोते, जयप्रकाश परेलकर, मयूर गेगरमल, मिलन सारंग, कमल आडवाणी आदि हुए शामिल.
भवानजी ने कहा लोगो की मांग है की दादर स्टेशन ( CR ) प्लेटफार्म पर वापस खाद्यपदार्थ बेचनेवाले स्टॉल को तुरंत खोले जाएं अन्यथा दादर में सभी लोगो के सहयोग के साथ रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.