मुंबई – सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टाग्राम पर saif_devil_27 नाम के युवक ने हिंदू देवी देवताओं के बारे में गाली जैसे शब्दों का प्रयोग किया था,जिसके बाद उसके खिलाफ बजरंग दल जिला संयोजक गौतम रवारिया, एवं जीजा माता प्रखंड संयोजक शुभम दुबे साथ ही साथ बजरंगदल के सभी पदाधिकारीयों द्वारा उस युवक के खिलाफ एस एम शेट्टी कॉलेज में जाकर वहा के प्रिंसिपल गुरु श्री एसएम शेट्टी साहब एवं वाइस प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से बात की और उन्हें पत्र दिया गया की कॉलेज में ऐसे मुस्लिम युवक जो देश और समाज में इस तरह का धार्मिक विवाद का माहौल बनाते है उस पर ध्यान दें.
एस एम शेट्टी कॉलेज में पढ़नेवाले मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू भगवान को गाली देने पर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
