महाराष्ट्र ( मुंबई ) – आर के इंटरटेनमेंट के तत्वाधान में म्यूजिक एंड इवेंट्स का भव्य कार्यक्रम मीठीबाई कॉलेज के जुहू जागृति ऑडिटोरियम में हुआ संपन्न इस कार्यक्रम के मुख्य ऑर्गनाइजर श्री राजू कोठारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन हुआ। पिछले दस सालों से आर के इंटरटेनमेंट ( R K Entertainment ) द्वारा इस प्रकार का भव्य म्यूजिकल इवेंट्स का कार्यक्रम हर महीना अलग अलग स्थानों पर किया जाता रहा है।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड,फिल्म जगत, टीवी सीरियल्स की मशहूर हस्तियां शिरकत करती है , इस म्यूजिकल इवेंट्स को खुशनुमा,जानदार ,शानदार बनाने में कई खूबसूरत मॉडल, सिंगर ( गायक ) डांसर अपने जलवा तो बिखेरते ही है इस कार्यक्रम की लोकप्रियता बॉलीवुड जगत से लेकर बड़े बड़े नामचीन हस्तियों के बीच में है। आर के इंटरटेनमेंट अपने मंच पर कई नए नए सिंगर, डांसर को अपना टैलेंट ( प्रतिभा ) दिखाने का मौका देता है जिससे कई स्ट्रगलिंग,नए कलाकारों को अक्सर ऐसे इवेंट्स में अपने टैलेंट आजमाइश करते हुए देखा जाता है।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं मॉडल रितु शर्मा ने बहुत ही उम्दा पहाड़ी डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया, रितु शर्मा के शानदार डांस की तारीफ वहां उपस्थित सभी दर्शकों ने किया इसी कड़ी में अरुण मिश्रा जी और बिपिन देवानी जी ने रितु शर्मा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.