मुंबई में आरजू निवारा फाइनेंस बैंक का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस के हाथों हुआ संपन्न.

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई के  दादर पूर्व स्थित पारसमणि टावर में आरजू निवारा फाइनेंस लिमिटेड बैंक का शुभारंभ नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस के हाथों किया गया। शुभारंभ करते हुए चंद्र कुमार बोस ने आरजू निवारा फाइनेंस के संस्थापक राजेंद्र मेहता और बैंक के अध्यक्ष बाबुभाई भवानजी ( पूर्व मुंबई डिप्टी मेयर ) की तारीफ करते हुए कहा कि देश में ये पहली बार होने जा रहा है कि जब कोई फाइनेंस कंपनी अपने खाताधारकों का फ्री आईटी रिटर्न फाइल और उनके स्वास्थ्य के लिए बायोमेडिकल बीमा कराने का वीणा उठाया हो। वास्तव में ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है, जो राजेंद्र मेहता करने जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को अपना आईटी रिटर्न फाइल करना चाहिए, चाहे आपकी इनकम हो या ना हो। आईटी रिटर्न देने से आप सरकार से अपना हक़ लड़कर ले सकते हैं, इसलिए ये जरूरी है कि आप आईटी फाइल बनाइये। बोस ने कहा कि गरीब तबके के लोग पैसे के अभाव में आईटी फाइल नहीं बना पाते परन्तु आरजू संस्था उन्हें ये लाभ पहुंचा रही है तो हम इस पहल की सराहना करते हैं। इस कार्य से देश का हर व्यक्ति सशक्तिकरण और सामर्थ्यवान होगा।

वहीं, खचाखच भरे सभागृह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेंद्र मेहता ने कहा किए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल बनाना रोजाना खाने की तरह आज की जरुरत है। जब सभी लोग अपने आईटी रिटर्न भरेंगे तो ही सरकार आपके लिए अच्छी तरह बजट प्रोविजन कर सकेगी। आगे उन्होंने कहा कि अब आरजू के माध्यम से पूरे देश मे यह जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर ‘जय हिंद सैनिक संस्था’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाबराव मुधाने और सुरेन्द्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *