पालघर में महायुति सम्मेलन संपन्न,BJP शिवसेना नेताओं ने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर की चर्चा.

Spread the love


महाराष्ट्र ( पलघर ) – पालघर लोकसभा चुनाव के संबंध में महायुति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आज पालघर में संपन्न हुई श्री राजेश भाई शाह, शिव सेना उपनेता मा.श्रीमती ज्योतिताई मेहर मैडम, पालघर लोकसभा सांसद माननीय श्री राजेंद्र गावित, पालघर शिव सेना के जिला प्रमुख श्री कुन्दन जी सांखे, पालघर जिला महिला संगठक आदरणीय श्रीमती वैधी ताई गडचन, पालघर विधान सभा की लोकप्रिय विधायक मा.श्री श्रीनिवास जी वनगा साहेब,भाजपा पालघर विधान सभा निरीक्षक मा.श्री संतोषजी जनाठे,पालघर युवा सेना जिला प्रमुख श्री साईराज पाटिल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष माननीय श्री नंदन जी वर्तक, आरपीआई जिला अध्यक्ष श्री सुरेश जी जाधव, एनसीपी पालघर तालुका अध्यक्ष श्री संदेश पाटिल और अन्य सभी गणमान्य व्यक्ति और जन प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *