मुंबई –
शक्तिपीठ मां बाराही के विशेष कृपा पात्र तत्वदर्शी पंडित दयाशंकर तिवारी जी महाराज श्री क्षेत्र अवध से दीर्घकालिक समय के लिए मुंबई में आगमन हुआ है, किसी भी प्रकार की समस्याओं के आध्यात्मिक समाधान के लिए महाराज श्री से संपर्क कर सकते हैं आप शक्तिपीठ मां बाराही के विशेष कृपा पात्र हैं आप श्री से संपर्क करके किसी भी आध्यात्मिक समाधान को प्राप्त किया जा सकता है, आपसे मोबाइल नंबर ७३८८६८९००८ पर संपर्क किया जा सकता है , आपने अपने संदेश में कहा है की आध्यात्मिक मार्ग पर चलकर ही समस्त मानव जीवन का कल्याण हो सकता है सनातन धर्म की रक्षा करना हर सनातनी का कर्तव्य होना चाहिए धर्म के मार्ग पर चलकर ही देश धर्म और समाज का कल्याण संभव है, हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर की महाराष्ट्र की इस पवित्र भूमि पर आपको कैसा लग रहा है आपने कहा कि महाराष्ट्र संतों की पवित्र भूमि है यहां के प्रत्येक कण कण में महान संतों की सुगंध आभास मिलता है, हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले महान वीर शिवाजी महाराज कि इस भूमि पर प्रवास कर में धन्य हुआ हूं महाराष्ट्र की पवित्र भूमि से मैं देश और समाज के कल्याण की कामना करता हूं