दिल्ली – आम आदमी पार्टी संयोजक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में ED ने किया गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED के पास जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए. कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की.
इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. जेल से सरकार चलाएंगे. इधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है. इंडी गठबंधन कांग्रेस पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने एक्स ( x ) पर ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा पर इस कार्यवाही के विरोध में बोला हमला.
अब तक AAP पार्टी के सांसद संजय सिंह, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, शिक्षा मंत्री सत्येंद्र जैन आदि भी जेल जा चुके हैं. लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी अब ED ने गिरफ्तार कर लिया और संभव है ED केजरीवाल की जल्दी रिहाई होने नहीं देगी.
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2024