उत्तर प्रदेश में प्रभाशंकर ओझा ,महाराष्ट्र में संजय मिश्रा,दिल्ली में संदीप तिवारी और छत्तीसगढ़ में महेश कुमार बने पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष.

Spread the love

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की इकाइयों के विस्तार से कलमकारों में अभूतपूर्व उत्साह

राष्ट्रीय महाधिवेशन की तिथि और तैयारियों के लिए विशेष बैठक रविवार को

उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज ) – देश भर में कलमकारों और पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा व शक्ति के लिए कृतसंकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की इकाइयों के निरंतर विस्तार से कलमकारों में अभूतपूर्व उत्साह एवं आत्मविश्वास बढ़ रहा है तथा अनेक पुराने सदस्य भी संगठन के साथ पुनः जुड़ने को तत्परता दिखा रहे हैं।

राष्ट्रीय संचालन समिति की सहमति से अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र और मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया जी द्वारा उत्तर प्रदेश में हिंदी दैनिक सहज सत्ता के विशेष संवाददाता श्री प्रभाशंकर ओझा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा छत्तीसगढ़ से लाइव टूडे न्यूज चैनल के संभागीय हेड महेश प्रसाद के प्रति एक बार फिर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि महाराष्ट्र से मेट्रो सिटी समाचार के मुख्य संपादक एवं IANS न्यूज एजेंसी के पत्रकार श्री संजय मिश्रा जी को महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही दिल्ली प्रदेश से भारत न्यूज 360 टीवी के संपादक श्री संदीप कुमार तिवारी जी को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जा चुकी है।

राष्ट्रीय संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि मध्य प्रदेश और बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ व दिल्ली में प्रांतीय अध्यक्षों की घोषणा की गई है। अति शीघ्र ही झारखंड, हरियाणा, पंजाब और असम में भी इकाइयों के गठन पर निर्णय ले लिया जाएगा। दक्षिण भारत के अनेक राज्यों में संगठन विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महाकुम्भ मेले में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन की तिथि तथा तैयारियों के लिए रविवार को एक विशेष बैठक आहूत की गई है जिसमें व्यापक विस्तार के लिए भी विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *