*निशुल्क चिकित्सा शिविर समाज को अच्छी प्रेरणा देते हैं – महामहिम पाउलियास कोर्नी ओबे*
*स्व. श्रीमती गंगा देवी शर्मा जी की 6वीं पुण्यतिथि पर पापुआ न्यू गिनी देश के राजदूत आए खैरथल*
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
खैरथल के सीनियर गर्ल्स स्कूल के पास स्थित मोटलों की धर्मशाला में स्व. श्रीमती गंगा देवी शर्मा जी की 6वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटों और परिवार द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 180 मरीजों को फ्री परामर्श दिया गया । शिविर में ईसीजी , बीपी और शुगर की निशुल्क जांच भी की गई । शिविर में आयुर्वेदिक काढ़ा लोगों को निशुल्क पिलाया गया और आयुर्वेदिक दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए भारत में पापुआ न्यू गिनी के राजदूत महामहिम पाउलियास कोर्नी ओबे , जिला खैरथल तिजारा के जिला कलक्टर हनुमान ढाका और खैरथल एसपी सुरेंद्र सिंह ने स्व. श्रीमती गंगा देवी शर्मा जी के फोटो के समक्ष उनके परिजनों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया ।
शिविर के मुख्य अतिथि पापुआ न्यू गिनी देश के राजदूत महामहिम पाउलियास कोर्नी ओबे ने अपनी पत्नी जोयसी सहित अपनी तीन बेटियों के साथ पूरे शिविर का अवलोकन किया और ईसीजी , बीपी , शुगर की जांच कराने के साथ ही डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श भी लिया ।
भारत में पापुआ न्यू गिनी के राजदूत महामहिम पाउलियास कोर्नी ओबे ने इस अवसर पर कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर समाज को अच्छी प्रेरणा देते हैं और शर्मा परिवार ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है , सभी को इनसे प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्य करने चाहिए ।
जिला खैरथल तिजारा के जिला कलक्टर हनुमान ढाका ने इस अवसर पर कहा कि अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के लिए शर्मा परिवार ने जो कार्य किया है वह प्रशंसा के योग्य है ।
खैरथल एसपी सुरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर समाज की सेवा का अच्छा उदाहरण है ।
इस अवसर पर खैरथल तहसीलदार रामकिशन , खैरथल जिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. नितिन शर्मा , खैरथल के कार्यवाहक एसएचओ कर्ण सिंह , खैरथल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक डाटा , युवा नेता विष्णु चावड़ा , योगेश गुप्ता , तुषार शर्मा , मत्स्य यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सुभाष गुर्जर , सोनू लोढ़ा और जसवंत सैनी सहित अनेकों लोगों ने स्व. श्रीमती गंगा देवी शर्मा जी के फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
शिविर में रि. वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. विमला गौड़ , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम खैरिया , सर्जन डॉ. अंकित गुप्ता और फिजिशियन डॉ. सोनम गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी और मरीजों की निशुल्क जांच की ।
इस अवसर पर शिविर आयोजक स्व. श्री हरिकृष्ण शर्मा जी “गुरुजी” के परिजनों मोहन शर्मा , डॉ. विमला गौड़ , अशोक शर्मा , भारत शर्मा , मीना शर्मा , संजीव शर्मा , अरुणा शर्मा , टिल्लू शर्मा , राधा शर्मा , निशांत शर्मा , डॉ. श्रुति शर्मा , प्रशांत शर्मा , ज्योति शर्मा , गोलू शर्मा , आदित्य शर्मा , मयंक शर्मा , अनुराग शर्मा , चिरायु शर्मा , मिहिर शर्मा , नील शर्मा और कनिष्का शर्मा ने सभी डॉक्टरों और अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।
*सरसों के खेत में भी राजदूत ने परिवार संग किया भ्रमण*
पापुआ न्यू गिनी के राजदूत महामहिम पाउलियास कोर्नी ओबे ने खैरथल यात्रा के दौरान स्व. श्रीमती गंगा देवी शर्मा के सरसों के खेत का भी भ्रमण परिवार के साथ किया । जहां शर्मा परिवार ने उन्हें सरसों और गेंहू की खेती की जानकारी दी । इस अवसर पर राजदूत ने अपने परिवार के साथ फोटोग्राफी भी की ।