तिजारा विधायक बालकनाथ जी का तिजारा में किया स्वागत
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
तिजारा में भार से आई 16टीम ने क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका शुभाराम विधायक बालक नाथ जी के हाथो से किया गया आज का मैच खैरथल और भिवाड़ी की टीम में था जिसमे भिवाड़ी की टीम ने जीत हासिल की इसी कार्यक्रम के चलते बालक नाथ जी का स्वागत माला और शाल उड़ा कर किया गया इस प्रोग्राम में पधारे सभी कार्यकर्ता और टीम के लोग व पाषर्द सभी समाज सेवी संदीप दायमा, शिवानी शर्मा, अवनीश ,विवेक सकड़ो लोग विराजमान रहे जिनका माला पहनाकर स्वागत किया गया