*निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित*
*किशनगढ़ बास शिवानी शर्मा
।समाजसेविका स्वर्गीय श्रीमती बचना देवी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में शुक्रवार को निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया । समाजसेवी संजय बजाज ने बताया कि संत कंवर राम हरि मंदिर में शुक्रवार को समाजसेवीका स्वर्गीय श्रीमती बचना देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें डॉक्टर नेहा चौधरी तथा उनकी सहयोगी टीम शक्ति सिंह, निशांत चौधरी, मुकेश कुमार ,रामसिंह एवं मुकेश (बबू) ने लगभग शिविर में आए 100 मरीजों की जांच कर उनको निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां प्रदान की ! शिविर के दौरान सिंधी समाज के मुखी गोकुलदास मृगवानी, तीरथ दास बतरा, नंदलाल हरवानी, दर्शन लाल बतरा, प्रभु दयाल चंदनानी ,डॉ भोजपुरी गोस्वामी, नेवंदमल, सुनील बतरा ,मुरलीधर हरवानी, सुनील वलेचा ने अपनी सेवाएं दी*!
निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित*
