बाबुभाई कह रहे हैं नौवीं बार जीत कर कालिदास कोलमकर विश्व रेकार्ड बनायेगें।
महाराष्ट्र ( मुंबई ) – भारत की राजनीति के इतिहास में शायद यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब एक आदमी एक ही क्षेत्र से नौवीं बार लगातार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने वडाला विधानसभा से महायुति के लोकप्रिय उम्मीदवार कालिदास कोलंबकर के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मीडिया से बात कर रहे थे।
बाबूभाई भवानजी का कहना है कि कालिदास कोलमकर अपने सामाजिक कामों की बदौलत वडाला /माटुंगा की जनता उन्हें लगातार विधानसभा में विधायक बनाकर भेज रही है। मुझे पूरा विश्वास है और भरोसा भी कि इस बार भी यहाँ की जनता इनको भारी मतों से चुनकर विधानसभा में विधायक बनाकर भेजने वाली है। कालिदास कोलमकर नौवीं बार विधायक बनकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करायेगें।