राजेंद्र तिवारी रिपोर्ट –
वसई ( पालघर ) वसई विरार महानगरपालिका एवं कला क्रीड़ा के द्वारा आयोजित मैराथन रविवार सुबह नालासोपारा पश्चिम में शुरू हुई , इस मैराथन में 15 हजार से क्या स्पर्धांकों ने भाग लिया , इस मैराथन में पहली बार कई व्हील चेयर पर आए लोगों ने भी इस स्पर्धा में भाग लिया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. मैराथन में कई प्रकार के सामाजिक संगठन, एनजीओ ने भाग लिया , इस अवसर पर भारतवर्ष समाचार के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी जी ने बहुजन विकास आघाड़ी की महिला नेता एवं पूर्व नगरसेविका शुभांगी गायकवाड से बातचीत किया और इस मैराथन से जुड़ी कई अहम जानकारियां प्राप्त की.