प्रयागराज-
तुलसी जन्मभूमि पर शोध कर रही साहित्यकारों की एक समिति द्वारा तुलसी यात्रा का आयोजन शीघ्र ही अयोध्या से चित्रकूट तक किया जाएगा जिसमें रामायण कालीन स्थलों पर गोष्ठियों का आयोजन होगा.
उपरोक्त जानकारी डॉक्टर कृष्ण मणि चतुर्वेदी मैत्रेय ने देते हुए बताया कि यात्रा के समय सुल्तानपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज और कौशांबी में तुलसी यात्रा के साहित्यकारों का स्वागत किया जाएगा.इस यात्रा सुचारू संचालन के लिए प्रयागराज के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉक्टर शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल की अध्यक्षता में एक समिति शीघ्र ही बनाई जाएगी और अन्य सदस्यों का नाम भी घोषित किया जाएगा.डॉ.शंभुनाथ त्रिपाठी अंशुल के साथ सहयोगी सदस्यों में डॉ.भगवान प्रसाद उपाध्याय और डॉ ० बाल कृष्ण पाण्डेय जी शामिल रहेंगे डॉ.मैत्रेय ने बताया कि अयोध्या से चलकर यात्रा सुल्तानपुर प्रतापगढ़ होते हुए श्रृंगवेरपुर में रात्रि विश्राम करेगी और उसके पश्चात दूसरे दिन प्रयागराज भरद्वाज आश्रम होकर महेवाघाट कौशांबी पहुंचेगी फिर वहां से गोस्वामी तुलसीदास की जन्म भूमि राजापुर में संगोष्ठी के पश्चात रामघाट चित्रकूट पर यात्रा का समापन होगा.